• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | चूरू जिले के प्रथम जिला प्रमुख पांच बार विधायक रहे श्रेदय रावत राम जी आर्य की 98वीं जयंती किसान छात्रावास रतनगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रमेश चंद्र इंदौरिया की अध्यक्षता में मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूरू जिला प्रमुख श्रीमती वंदना आर्य थी।
विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकुमार रिणवा ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूसाराम गोदारा ,पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा, जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिहाग, किसान छात्रावास के अध्यक्ष सुगनाराम कटेवा, मंचासीन अतिथि थे ।
सर्वप्रथम आर्य साहब के चित्र पर अतिथियों द्वारा मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि की गई।
जिला प्रमुख वंदना आर्य का टिडियासर सरपंच शरबती देवी व एडवोकेट विजयलक्ष्मी चौधरी ने माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। मंचासीन अतिथियों का जिला परिषद प्रतिनिधि पप्पू कड़वासरा पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र हुड्डा पूर्व प्रधान रतन लाल मेघवाल के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने आर्य साहब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आव्हान कर संकल्प लिया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मदनलाल तालणिया दाऊदसर, पूर्व सरपंच गिरधारीलाल बांगड़वा, शिवलाल सिंह देवा, पूर्व प्रधानाचार्य मुकंदाराम नेहरा, सजन कुमार बाटड़,भानी राम मेघवाल,केशराराम लधासर, पुष्पलता मंडार,भागीरथ खींचड़, सीताराम तालणिया, नंदलाल झांझड़िया, पूर्णमल दानोदिया, अजय बणसिया, फकीरचंद दानोदिया, विरेन्द्र कुमार रोयल,पूर्व पार्षद अनिल कुमार मेघवाल, मंगतूराम मंडीलाल, बाबुलाल माहिच, श्रवण कुमार जोईया बुधवाली ,ऊमाराम कटारिया,पवन सेवदा, नानूराम बीरड़ा,गंगाधर थालोड़,रेसला के तहसील अध्यक्ष दिनेश बरवड़ आदि सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्य क्रम में उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रिखा राम तालणिया ने किया।
Reporter- M.R. Mandiwal