• जागो हुक्मरान न्यूज़
बालोतरा | भारतीय दलित साहित्य अकादमी के बाड़मेर जिलाध्यक्ष भोमाराम बोस व राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर के जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा से उनके सरकारी आवास पर शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में आपसी चर्चा व मुलाकात की।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी राजस्थान प्रदेश द्वारा 10 अप्रैल 2022 को साइंस पार्क ऑडिटोरियम,जयपुर में आयोजित महिला सरपंच एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह में नितेश आर्य एएसपी को “डॉ.अंबेडकर गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। लेकिन किसी कारणवश उस दिन वहाँ उपस्थित नहीं होने के कारण यह सम्मान उन्हें आज “सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह” सप्रेम भेंट किया। एएसपी आर्य ने यह सम्मान पाकर खुशी प्रकट की तथा अकादमी का धन्यवाद ज्ञापित किया।