• जागो हुक्मरान न्यूज़
संगरिया | आज जवाहर कॉलोनी की आंगनवाडी केन्द्र में “पृथ्वी दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर वन विस्तारक पुरस्कार विजेता शिक्षिका विरेन्द्र कौर ने सार्वजनिक ने स्थानों एवं केन्द्र में 35 पौधे लगाऐ एवं घटते वनों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधें लगने पर बल दिया।
राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान की प्रशंसा की इस दौरान रामचन्द्र, सविता, नवदीप कौर आदि बच्चें मोजूद थे।