• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | शहर के खटीक समाज द्वारा बाबा साहब की जन्म संध्या पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें अध्यक्ष मुलचंद तोसावडा और मुख्य अतिथि शिवकुमार गाडगिल (स्कूल व्याख्याता राजनीति विज्ञान, पाबुसर), विशिष्ट अतिथि बनवारीलाल दायमा रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में शिवकुमार गाडगिल ने बाबा साहब के जीवन, संघर्ष, शिक्षा, आंदोलन संविधान के विभिन्न उद्देश्य एवं पहलुओं पर प्रकाश डाला। और नेमीचंद सांखला ने बाबा साहब के विभिन्न उद्धरणों द्वारा समाज बंधुओ को अपने बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर गोविंद पंवार, ओमप्रकाश सामरिया, संदीप दायमा, भागीरथ दायमा, अमित दायमा, अमित तोसावडा, राजेश तोसावडा, राहुल तोसावडा, विनोद तोसावडा, श्रीराम सांखला, रूपाराम सांखला फूलचंद चावला धर्मेंद्र बागोरिया, विनोद तोसावडा, विनोद सांखला उपस्थित रहे।
Reporter- M.R. Mandiwal