• जागो हुक्मरान न्यूज़
गोटन / नागौर | नजदीकी गांव मांगलियावास गांव में संत शिरोमणि उमाराम साहेब के धाम पर दिनाँक 27 फरवरी,20222 रविवार को तृतीय वरसी धूमधाम से मनाई गई। महोत्सव को लेकर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। जिसमें दूरदराज के हजारों साहेब के अनुयायियों ने डीजे पैदल के साथ उत्साह से बढ़ चढ़कर भाग लिया। आचार्य साहेब बधावणा,कलश यात्रा के साथ कबीरपंथ के पंथाचार्य हजूर साहेब का ढोल नगाड़ा व पुष्प वर्षा करके उनको धाम पर लाया गया। उसके बाद 2:15 बजे शुभ मुहूर्त के साथ विश्व वंदनीय संत सम्राट सदगुरु कबीर पंथ आचार्य श्री श्री 1008 श्री हजूर अर्धनाम साहेब के करकमलों द्वारा मंदिर का शिलान्यास किया गया
संस्थान प्रवक्ता श्री प्रभुराम बेरवाल ने बताया कि धाम पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सूर्य की पहली किरण के साथ ही शुरू हो गया जो दिन चढ़ने के साथ साथ परवान पर चढ़ता गया। हुजूर अर्धनाम साहेब ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को गुरुओं के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। संत उमाराम साहेब की वाणी वचनों को याद करके मनुष्य अपना जीवन संवार सकता है।अब समय आ गया है कि हम सभी अपने अंदर सोई हुई दिव्य शक्तियों को जागृत कर आगे बढ़ने का संकल्प लें।हम अथाह शांति, अथाह प्रेम और अथाह आनंद के सागर परमपिता के अंश होने के नाते सभी मिलकर अपने अंदर और बाहर संसार में फैली अशांति एवं अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करने का प्रयत्न करें। खुद जागकर दूसरों को भी जगाने का प्रयास करें। स्वयं को बदलकर दूसरों को भी बदलने का प्रयत्न करें। सत्संग समारोह में बड़ी संख्या में कबीरपंथी व पंथ को मानने वाले लोग शामिल थे। संत सोहनदास जी महाराज ने मंदिर में सहयोग हेतु अपील की जिसके बाद बड़े-बड़े दानदाताओं ने मंदिर में बढ़-चढ़कर सहयोग राशि प्रदान की।
इनकी स्मृति में हॉल मय बरामदा की नींव रखी- इस दौरान शिक्षण संस्थान हेतु चार कमरों की नींव का शिलान्यास किया गया-
1.स्व श्री शिवदान जमेरिया इनके धर्मपत्नी स्व.श्रीमती दाखु देवी जमेरियाव इनके पुत्र स्व. श्री रुपाराम जमेरिया की स्मृति में गोटन सरपंच भंवरलाल जमेरिया व प्रोफेसर डॉ. रामेश्वर लाल जमेरिया निवासी गोटन द्वारा एक कमरा।
2.स्व.श्रीमती पप्पू देवी की स्मृति में इनके पति व संस्थान अध्यक्ष श्री रामचंद्र लोहिया निवासी कुम्पडावास द्वारा एक कमरा।
3.श्री मुगनाराम कड़ेला की स्मृति में रियाश्यामदास सरपंच महेंद्र कड़ेला व उनके परिवार वालों ने एक कमरा।
4.स्व.हुकमाराम व घेवरी देवी कालवा की स्मृति में इनके पुत्र जस्साराम जी गार्ड द्वारा एक कमरा संस्थान में हॉल मय बरामदा निर्माण की संतों के सानिध्य में नीव रखी गई।
छात्रावास कक्ष का लोकापर्ण– इस दौरान संस्थान में नवनिर्मित छात्रावास कक्ष का भी लोकार्पण हुआ जिसका निर्माण श्यामलाल, बाबूलाल पुत्र उमाराम जमेरिया, रामनिवास, जेठाराम पुत्र मुगनाराम जमेरिया व जीवणराम, श्रवण कुमार पुत्र जालूराम जमेरिया निवासी गोटन द्वारा बनवाया गयाा।
वार्षिक अखबार का लोकार्पण- वर्ष 2019 से वर्ष 2022 तक कि संस्थान विकास की सभी कार्यो/ गतिविधियों सहित विकास यात्रा व भावी 12 प्रोजेक्ट्स को दर्शाते हुए एक वार्षिक अखबार का लोकार्पण कबीर पंथ आचार्य श्री श्री 1008 श्री हजूर अर्धनाम साहेब व सभी सन्त महन्त व अतिथियों द्वारा किया गया जिसका सम्पादन प्रोफेसर डॉ रामेश्वर लाल जमेरिया द्वारा किया गया।
सत्संग समारोह में ये रहे मौजूद- कबीर साहब लहरतारा काशी पीठाधीश्वर कबीर पंथ आचार्य श्री श्री 1008 श्री हजूर अर्धनाम साहेब, संत सोहनदास साहेब हरसोलाव, प्रो.आत्माराम उपाध्याय महाराज जोधपुर, सन्त रमेयादास देवरी धाम रतकुड़िया, सन्त दौलतराम महाराज मेडता रोड़, सन्त हरिदास जी हरसोलाव, सन्त मोडदास महाराज, प्रवक्ता प्रभुराम बेरवाल, अध्यक्ष रामचंद्र लोहिया, उपाध्यक्ष रामपाल तंवर, महासचिव खीयाराम रॉयल , कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार जमेरिया, बी.एल.भाटी, सुगनाराम खेमादा, भंवर लाल तिलवासनी, जसाराम कालवा, डूंगरराम वर्मा, प्रोफेसर डॉ.रामेश्वर लाल जमेरिया, स्वरूपराम खेमादा, मदनलाल जमेरिया, श्रीराम रैगर, रूण सरपंच भंवर लाल मेघवाल, डॉ. जसाराम मेघवाल, संतोष कड़ेला, लक्ष्मण मेघवंशी, एडवोकेट रमेश परिहार, चेनाराम भेदावड़ी, प्रहलादराम सांखला, रामदेव कात्यासनी, कानाराम थिरोडा, मोतीलाल जमेरिया, कालूराम मेहरा, रामप्रसाद जमेरिया, डॉ. तेजराम कडेला, श्यामाराम फौजी, माधुराम मेघवंशी, सुरेंद्र सिंह बौद्ध सहित अनेक आयोजन कर्ता सहित हजारो श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
Bureau Report – Jago Hukamran