• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नूवां में आज पीरामल फाउंडेशन के फेलो द्वारा विद्यालय परिवार को गुजराती पोशाक भेंट की गई ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ललिता सुडा की प्रेरणा से भामाशाह सोहम के द्वारा 4 गुजराती सांस्कतिक ड्रेस विद्यालय को प्रदान की गई । संस्था प्रधान बीरबलराम पारीक द्वारा भामाशाह उनका अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम में भंवर लाल ,मुखराम दुर्गेश कंवर, अंतिम उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक अशोक आलड़िया ने किया ।
Report- M. R. Mandiwal