• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर रतनगढ़ में आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े ही धुमधाम से मनाई जाये जिसको लेकर बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता झाबरमल मेघवाल कुसूमदेसर ने की। सर्व समाज की और से बाबासाहेब की जयंती बड़े ही धुमधाम से मनाई जायेगी।
जयंती से पूर्व गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर एक माह तक जयंती समारोह मनाया जायेगा।
बैठक में जगदीश प्रसाद घुघरवाल, वीरेंद्र कुमार बुनकर, श्रवण कुमार सोडा, शंकरलाल कडेला पूर्व सरपंच, अनिल जसैल, ओमप्रकाश टेलर, भागीरथ प्रसाद सोडा, नोपाराम इंदलिया, भंवरलाल सावां, गुगनराम दानोदिया, सुगनचंद मंडार, वेदप्रकाश पवांर, सलेनदर तालणिया, शिवकुमार गाडगिल, लालचंद पवांर, जगदीश प्रसाद भाटी, रवीन्द्र सिंह बीदावत, मुकेश सिंह लोहा, पर्वत सिंह, हिम्मत सिंह, दयाशंकर, प्रहलाद जसैल, मोहन लाल मंडार, धन्नाराम बालाण सहित सैकड़ों सर्व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
Report- M. R. Mandiwal