• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | वार्ड संख्या 41, वाल्मीकि मंदिर के पास प्रातः कालीन चौथ का बरवाड़ा से बारात लेकर उज्जैन जा रहे दूल्हे ओर बारातियों की आथायर्टिका कार अनियंत्रित हो कर कोटा चम्बल नदी की पुरानी पुलिया गिर जाने से दूल्हे सहित 09 लोगो की आकश्मिक म्रत्यु हो गई है।
उनको आध्यात्मिक श्रद्धांजलि दी गई वह 2 मिनट का मौन रखा गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
इस अवसर पर वेद प्रकाश पंवार समाजसेवी, रामनिवास बॉयल, राजकुमार फौजी माणकचंद, भानु प्रताप इंदौरिया, नानूराम, नत्थू राम, राजकुमार एसआई, लालचंद, नोरंग राम, शुभकरण, सत्यपाल, रविकांत, राकेश, मनोज शर्मा, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।