★ शिक्षा दान महादान ★

• जागो हुक्मरान न्यूज़

जालोर | जिले के भीनमाल ब्लॉक के लेदरमेर ग्राम निवासी दिव्यांग व होनहार बिटिया पुरी कुमारी मेघवाल जिन्होंने हाल ही में पैरा ओलंपिक सीटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता बेंगलुरु, कर्नाटक में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मैडल जीतकर राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया था।
प्रतियोगिता से पूर्व पुरी कुमारी ने सोसियल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अपने परिवार की सामाजिक व आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तथा कहा कि भामाशाह मुझे व मेरे परिवार का आर्थिक सहयोग करें। स्थानीय स्तर पर बहुत से भामाशाहों ने तुरंत आर्थिक सहयोग किया।

बालोतरा से बगदाराम बोस पार्षद,मास्टर भोमाराम बोस,भरतराज पाँचल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नागौर से आई जी रतनलाल डाँगी आदि ने भी करीब 25000/- ₹ का प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहयोग किया था। सन्त शिरोमणि गणेशनाथ जी महाराज द्वारा भी सहयोग किया गया और उन्हें हर सम्भव मदद करने का विश्वास जताया।

आज केशवणा निवासी ठेकेदार पुराराम जी मेघवाल ने पुरी कुमारी के घर पर उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु परम् पूज्य सन्त श्री गणेशनाथ जी महाराज के कर कमलों द्वारा ₹ 1,00000/- (एक लाख रुपये) का चैक भेंट किया तथा पुरी कुमारी व उनके वृद्ध माता-पिता का भी पुष्पहारों द्वारा सम्मान किया गया। श्री जयनारायण परिहार, श्री छगनलाल साफ़ाड़ा, श्री रामचंद्र पारंगी, एडवोकेट प्रवीण कुमार, श्री बुड़ाराम, श्री नरसिंगराम सांचौर, श्री नन्दकिशोर कोटकस्ता, श्री भोलाराम केशवना आदि द्वारा भी प्रोत्साहन स्वरूप सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर रानीवाड़ा के पुलिस उप अधीक्षक श्री शंकरलाल मंसुरिया, सरपंच संघ सायला के अध्यक्ष एडवोकेट भरतसिंह भोजनी, स्थानीय सरपंच, पंचायत समिति सदस्य श्री भरत कुमार, पत्रकार श्री ओमप्रकाश जालोर, मेघवाल महासभा के श्री रामचंद्र, श्री छगनलाल, श्री कालाराम, संरक्षक श्री जयनारायण, श्री सवाराम वनिका, श्री सुरेश हेगड़े व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।


साभार– (१) सन्त श्री गणेशनाथ जी महाराज महंत श्री गणेश शिव मठ शिवनाथपुरा, सांचौर।
(२) मेघवाल समाज हॉस्टल भीनमाल वाट्सअप ग्रुप।

(मास्टर भोमाराम बोस, प्रदेश संगठन मंत्री राजस्थान मेघवाल परिषद)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *