• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस प्रदेश सचिव वेद प्रकाश पंवार व जिला चूरू के अखिल भारतीय सफाई मजदूर काग्रेस समाज जिला चूरू मे जिला कलेक्टर के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम देश के सफाई मजदूरों के राष्ट्रीय सफाई आयोग हेतु ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय सफाई आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये जाने व आयोग में राजनीतिक नियुक्तियां सफाई कर्मचारियों के संगठन तथा समाज के प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जाये।
प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली को निती आयोग तथा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रलय को टिप्पणी हमारी संस्था द्वारा कड़वा विरोध को पत्र आपको दिनांक 12-01-2022 को पी.एम.ओ. पॉर्टल माहामहिम राष्ट्रपति के कार्यालय को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस स्वतंत्र ट्रेड यूनियन द्वारा ईमेल भेजा था ।
जिसकी दखल लेते हुए केन्द्रीय मंत्रीमण्डल ने 19/01/2022 को 3 वर्ष बढ़ा दी गई जिसके लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार को बाल्मिकि समाज व सफाई मजदूरों की ओर से धन्यवाद किया एवं राष्ट्रीय सफाई आयोग को संवैधानिक दर्जा देने व राजनीतिक नियुक्तियां में बाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों को नियुक्ति प्रदान करने की प्राथमिकता प्रदान करने की कृपा करें ।
ज्ञापन देने वाले वेद प्रकाश पंवार, लालचंद पंवार संरक्षक, अशोक पंवार पार्षद चूरू, राजेश कुमार, गोपाल राम, राजेश चांवरिया, कमलेश्वर , रवि कुमार , देवांशु कुमार, रोहित कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे