गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में संविधान निर्माता व मूल कर्तव्यों की जानकारी साझा की

• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता चानाराम बालाण ने की। मुख्य अतिथि भंवरलाल जसैल थे।

मुख्य अतिथि जसैल ने संविधान के बारे में चर्चा करते हुए मूल कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि फकीर चंद दानोदिया (शिक्षा अधिकारी), हनुमान प्रसाद मंडीवाल (वरिष्ठ लिपिक), लालचंद धानिया (जलदाय विभाग), गुमानाराम मंडार, धन्नाराम बालाण (व्यवस्थापक), गणेश रायल अध्यक्ष (नवयुवक मंडल), खिराज पार्षद आदि रहें।

फकीरचंद दानोदिया ने संविधान निर्माता बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान को पढ़ने की प्रेरणा दी।

मंचस्थ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात गत दिनों पूर्व बाबा भोमदास जी आश्रम में नव निर्माण कार्य करने वाले स्व. दीपाराम मंडार के पुत्र प्रवीण मंडार का सम्मान नवयुवक मंडल के सहयोग से मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया।

पूर्व पार्षद अमरचंद माली के सौजन्य से जरूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए पैन, कापी, पेंसिल आदि आवश्यक सामग्री छात्रों को वितरित की गई।

कार्यक्रम का समापन संविधान की शपथ दिलावकर किया गया। शपथ एवं कार्यक्रम का संचालन एम. आर. मंडीवाल ने किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद बालाण, सोनाराम मंडार, खुशी मोहम्मद, मगतुराम दानोदिया, शंकरलाल दानोदिया, भंवरलाल बेरवाल, महेश कुमार कोटवाल, बनवारी लाल मंडीवाल, राकेश कुमार महरिया, महेश कुमार आलरिया, बंशीधर रायल, रविकुमार विनोद कुमार बसेर, ओमप्रकाश बरछीवाल, मुकेश पेंटर, सलीम मालावत, राजेश मंडार, प्रवीण मंडार, निखिल, गजानंद आदि मौहल्ले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *