• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | कल उपखंड अधिकारी से वेद प्रकाश वाल्मीकि के नेतृत्व में एसडीएम से कोविड-19 बचाव हेतु दिशा निर्देश लिया, उपखंड अधिकारी ने निर्देश दिया कि वार्ड संख्या 41 में टीम बनाकर घर-घर मास्क, सैनिटाइजर, 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के बारे में आमजन को जागरूक करें। कोविड-19 टीकाकरण से वंचित लोगों का टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर वेद प्रकाश पवार ने घरों में जा कर 350 मास्क वितरण घर-घर जाकर सैनिटाइजर से हाथ धुलाए एवं अनावश्यक भीड़ न इकट्ठा होने दे की शिक्षा दी। इस मौके पर गौरीशंकर कम्मा, पुरुषोत्तम इंदौरिया पार्षद, रामपाल पारीक, कन्हैया लाल पारीक, सत्यपाल पवार, ओंकारमल, मनोज पवार, रतन कुमार, दिलीप चंद आदि लोग उपस्थित रहे।

मास्क व सैनिटाइजर सामग्री वेद प्रकाश पवार के सौजन्य से दिया गया।

खबर- एम. आर. मंडीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *