• जागो हुक्मरान न्यूज

चितलवाना | राजस्थान विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा आयोजित चिकित्सा अधिकारी (दंत) भर्ती परीक्षा में चितलवाना तहसील के विरावा गांव निवासी घनश्याम खोरवाल और उनकी पत्नी अनुराधा ने सफलता का परचम लहराया है। इस उपलब्धि से खोरवाल परिवार के साथ-साथ पूरे विरावा गांव में हर्षोल्लास का माहौल है।

खोरवाल परिवार समाज के लिए प्रेरणास्रोत:-
विशनाराम खोरवाल, जो बाड़मेर जिले के चवा स्थित राउमावि में प्रधानाचार्य हैं, उनके पुत्र घनश्याम और पुत्रवधू अनुराधा ने कड़ी मेहनत और लगन से चिकित्सा अधिकारी (दंत) के पद पर चयनित होकर परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। दंपति को क्रमशः बालोतरा के जिला अस्पताल और सीएचसी पचपदरा में नियुक्ति मिली है। वर्तमान में खोरवाल परिवार बाड़मेर में निवासरत है।
घनश्याम और अनुराधा की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं को उच्च शिक्षा और परिश्रम के प्रति प्रोत्साहित करेगी। और समर्पण और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। विरावा गांव और समाज के लोगों ने खोरवाल दंपति को इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *