• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | मेघवाल युवा परिषद एवं सामाजिक विकास संस्था, सांचौर-चितलवाना के तत्वावधान में 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर ‘एक शाम संविधान के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मेघवाल समाज धर्मशाला, शिवनाथपुरा, सांचौर में सायं 8 बजे से आयोजित होगा।
कार्यक्रम में पावन सान्निध्य श्रीं 1008 गणेशनाथ महाराज, गणेश शिव मठ, शिवनाथपुरा,सांचौर का रहेगा।स्थानीय कलाकारों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान से संबंधित गीतों की प्रस्तुतियों दी जाएगी। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों को संविधान के महत्व को समझाने और जागरूकता फैलाने का उद्देश्य है। मेघवाल युवा परिषद एवं सामाजिक विकास संस्था, सांचौर-चितलवाना ने सभी समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी