• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | श्री क्षेत्रपाल गौ सेवा समिति के लक्की ड्रॉ में जाखल निवासी अध्यापक अशोक कुमार पारीक को प्रथम पुरस्कार के रूप में थार गाड़ी मिली। इस खुशी के मौके पर उन्होंने गणेशनाथ महाराज,गणेश शिव मठ पहुंचकर आशीर्वाद लिया और समाज विकास हेतु 51,000 रू. की धनराशि महाराज को सुपुर्द की गई।
गुरुदेव ने उनके सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया। अशोक कुमार ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताते हुए कहा कि यह परिवार और समाज के आशीर्वाद का परिणाम है। अशोक कुमार की सफलता पर मित्रों, परिजनों और शुभचिंतकों ने बधाई दी। आयोजन समिति ने भी उनके योगदान को सराहा। उनका यह कदम समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देने और समाज में प्रेरणास्त्रोत हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी