जिला स्तरीय मेघवाल समाज प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह में 200 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
• जागो हुक्मरान न्यूज़
नागौर | रविवार को नागौर जिला स्तरीय मेघवाल समाज का 25 वां रजत जयंती व प्रतिभा एंव भामाशाह सम्मान समारोह डॉ. गुलाबचंद जिंदल के मुख्य आतिथ्य व पांचाराम इंदावड अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें समाज की 200 से अधिक प्रतिभाओं व भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष पांचाराम दुबरिया ने पिछले दो साल का लेखा जोखा पेश किया जिस पर समिति के सदस्यों ने आभार जताया।
इन्दिरा नहर परियोजना कुचामन सिटी के अधिशासी अभियंता गोपीचन्द वर्मा व रिटायर्ड एसबीआई बैंक मैनेजर हनुमानराम मेहरा ने समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सफलता के टिप्स बताते हुए का कि मन में एकाग्रता रखकर नियमित अध्ययन करने पर सफलता अपने आप मिल जाएगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा से समाज का विकास सम्भव है।
मंच संचालन करते हुए समिति सचिव जगदीश प्रसाद दुवरिया व उपसचिव दिनेश लाडना ने समाज के छात्र छात्राओं के लिए सेवाश्रम में निशुल्क कोचिंग सुविधा के लिए भामाशाहों को आगे आने के लिए प्रेरित किया।
संरक्षक किसनाराम गौड़, समिति अध्यक्ष छोटूराम गौड़, सुरेश मेघवाल सरपंच गच्छीपुरा गोमतीदेवी सरपंच काशीनगर गंगाराम बोरावड़, तानाण प्रकाश मेहरड़ा कुचामनसिटी,बंशीलाल रोलण, अर्जुनराम लुणा, शांतिदेवी लाडना, प्रभुराम मकराना, खेताराम गुणावती, कैलाशचन्द राजोरा, कैलाश लाडना पटी डोबरिया, चेनाराम लूणा, धन्नाराम गौड़, सुखदेव मेघवाल पंचायत समिति सदस्य व समिति के सदस्यों सहित समाज के महानुभाव मौजूद रहे। इस अवसर पर लोगों ने लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि सभी को पढ़ाई करनी चाहिए ताकि समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके।