• जागो हुक्मरान न्यूज
चितलवाना | जोधपुर में निर्माणाधीन मेघवाल समाज आरोग्य भवन के लिए सांचौर जिले के केरिया गांव निवासी भँवर मकवाना पुत्र ओखाराम मकवाना प्राचार्य राउमावि ऊण, जालौर द्वारा मेघवाल समाज आरोग्य भवन हेतु 11000 रुपये का आर्थिक सहयोग किया गया हैं। वहीं,सांचोर के लिए शिक्षा और सामाजिक कार्यों में मकवाना परिवार का हमेशा सहयोग रहता हैं।
इसी प्रकार गांव थूम्बली तहसील शिव जिला बाड़मेर के निवासी निंबाराम बारूपाल (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) पुत्र सम्मेलाराम बारूपाल ने 21,000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। और बताया कि इस पुनित कार्य में सभी समाज के भामाशाह और सरकारी कर्मचारियों को आगे आकर अधिक से अधिक सहयोग करना चाहिए।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी