• जागो हुक्मरान न्यूज

रतनगढ़ | मेघवाल जाग्रति भवन में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर और तथागत गौतम बुद्ध के अनुयाई भंवरलाल जसैल की सुपुत्री कविता जसैल का विवाह परम सेवानिवृत्त जेलर श्रीराम भुपेश निवासी रामपुरा बस्ती लालगढ़ बीकानेर के सुपूत्र पवन भुपेश के साथ बौद्ध रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर को साक्षी मानकर बौध्दिक परंपरा के अनुकूल विवाह सम्पन्न हुआ।

भिक्खु भगवते नागवंशी नोखा एवं सील सागर भैरूराम फुलेरा के सानिध्य में विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने बौद्धिक रीति-रिवाजों एवं तथागत बुद्ध की विवाह पद्धति के अनुकूल तथागत बुद्ध एवं बाबा साहेब एवं समाज के लोगों की उपस्थिति में कविता जसैल एवं पवन भुपेश का मांगलिक कार्य सम्पन्न हुआ। सभी आगंतुक मेहमानों का अनिल जसैल एवं एंडवोकेट हरिश जसैल ने स्वागत अभिनन्दन किया।

इस मौके पर सेवानिवृत्त अकाउंटेट छोटूलाल मंडार, किशनलाल अलारिया, नोपतराम जसैल, श्रवणकुमार आनंद, डॉ जेके सकरवाल, जसैल बिल्डिंग मेटेरियल के थोक विक्रेता प्रहलाद राय जसैल, भागीरथ जसैल, बुधाराम जसैल, विद्याधर सिंह बेरवाल, शिशुपाल सिंह चीनीया, तेजकरण जसैल, भागीरथ पंवार, खेमराज खारड़िया, भागीरथ सेकीसर, एडवोकेट भावानीशकर, देवेन्द्र जसैल, प्रभु दयाल जसैल, राजू मंडार, नोरगलाल जसैल, दुलीचंद आलडिया, सिध्दार्थ दानोदिया, जगदीश प्रसाद बारोटिया, एसआई हरजीराम बारोटिया, विनोद कुमार मंडार, गोविंद जसैल, संदीप धानिया, मंशाराम वर्मा, नवरंग लाल बारोटिया सहित सैकड़ों प्रबुद्धजनों ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं दी।

रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *