• जागो हुक्मरान न्यूज

चौमूं | शहर के रामपुरा-डाबडी में स्थित कांदेला कृषि फार्म में मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित सर्व समाज के 14वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह बंधन में बंधे 25 जोड़ों का विवाह प्रमाण-पत्र वितरण एवं आशीर्वाद समारोह रूकमणि गार्डन जाहोता रोड रामपुरा डाबड़ी में आयोजित हुआ।
समारोह की अध्यक्षता संस्थान के संरक्षक एवं सेवानिवृत्त आईपीएस जीसी राय ने की एवं मुख्य अतिथि भामाशाह एवं समाजसेवी जीसी लाखीवाल थे।
विशिष्ठ अतिथि राजस्थान पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. रणजीत सिंह मेहरानिया, चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा, संयोजक गजानंद परिहार, अध्यक्ष गोपाल लाल बुनकर, एमबी होटल के निदेशक मदनलाल बागडा, समाज सेविका गीता राय, समाज सेविका कविता वर्मा थी।

संस्थान के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि अतिथियों द्वारा प्रत्येक जोड़े का शॉल ओढाकर, माला पहनाकर एवं विवाह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटियों को मिलने वाले 21 हजार रूपये एवं संस्थान को प्रति जोड़ा 4 हजार रूपये की प्रक्रिया पूरी की गई।
विवाह सम्मेलन को सफल बनाने में सक्रिय रूप से भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं एवं भामाशाहों का माला पहनाकर एवं विशेष सम्मान से सम्मानित किया।
मंच संचालन याकुब बावड़ी ने किया।

इस दौरान संस्थान के प्रदेश महासचिव मनराज कांटीवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, विवाह समिति के महासचिव नेमीचंद पंवार, जोडा अध्यक्ष बाबूलाल कांदेला, पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पाटोदिया, पूर्व अध्यक्ष गोपालचंद सोगण, प्रधानाचार्य कालूराम बुनकर, प्रधानाचार्य अशोक बबेरवाल, वरिष्ठ अध्यापक बाबूलाल बुनकर, समाजसेवी घनश्याम कांदेल, सरपंच पवन वर्मा, सूरजमल कांदेला, एलआईसी डीओं सुरेश कुमार महरिया, हरिनारायण लाखीवाल, रामगोपाल डोई, कजोडमल तडदिया, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, राजपालसिंह वर्मा, शंकरलाल तांदेडा, गुल्लाराम खरखडिया, ब्रजेश कुमार बुनकर(खोरा), धर्मेंद्र भूखल, पवन वर्मा जैतपुरा, रामपाल बॉयला, सुभाष बुनकर, महेंद्र ढेबाणा, चौथमल जाटावत, राजेश लाडना, राजेश सोगण, गोपाल देवठिया, राजीव कांदेला, धर्मेंद्र खंडेवाल, चन्द्रकांता, अंजली वर्मा, भाव्या कांदेला, अभिजित कांदेला आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *