• जागो हुक्मरान न्यूज
रतनगढ़ | डॉ अम्बेडकर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण संस्थान के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार जावां एवं गांव सेहला के ग्रामीण जनो ने आबकारी विभाग द्वारा गांव सेहला के मीणा समाज के लोगों को बेवजह परेशान करने के विरोध में गुरुवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की ।
ज्ञापन में बताया कि गांव सेहला में मीणा समाज के घरों में आबकारी विभाग द्वारा बार-बार रेड की कार्रवाई की जा रही है लेकिन इन लोगों का शराब से कोई लेना-देना नहीं है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से समाज व रिश्तेदारी में छवि खराब की जा रही है तथा महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।
ज्ञापन में बताया कि मीणा समाज के लोग आबकारी विभाग की कार्रवाई से परेशान हो रहे है तथा मानसिक क्षति के शिकार हो रहे है। मीणा समाज के खेत में बनी ढाणी, घरो में रेड डाली गई लेकिन कोई सामान नहीं मिला तो महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। गाड़ी में डालकर ले जाने की धमकी दी गई। लगातार दो महिनों से मीणा समाज के लोगों को पड़ताड़ित किया जा रहा है।
ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया है कि आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में हस्तक्षेप कर मानसिक प्रताड़ना से नितांत दिलवाये।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल