• जागो हुक्मरान न्यूज़
जोधपुर | भानु सेवा संस्थान ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एमडीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला कविता के जीवन को बचाने के लिए तीन यूनिट रक्तदान किया। इस नेक कार्य में संस्थान के सदस्य रवि गोगली और कमलेश कुमार ने नर्सिंगकर्मी भूपेंद्र यादव के सहयोग से एक यूनिट चैरिटी सहित कुल तीन यूनिट रक्त उपलब्ध कराया।
संस्थान के अध्यक्ष ने कहा कि भानु सेवा संस्थान हमेशा अस्पताल और अन्य सामाजिक सेवा कार्यों में सक्रिय रहेगा और जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेगा। यह पहल संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और समर्पण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो स्थानीय समुदाय में सकारात्मक प्रभाव डाल रही है।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी