• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | डॉ. बीआर अम्बेडकर रक्तदाता समूह बाड़मेर, HUMANITY रक्त एवं सेवा समिति बाड़मेर के सहयोग से समाजसेवी दिवंगत बिजाराम खती निवासी खतियों का तला, चौखला की चतुर्थ पुण्यतिथि पर परिवार जनों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसका शुभारम्भ राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने किया।
शिविर में भगवानाराम सियोल ऊण्डू, देदाराम खती ईशरोल, भोमाराम टाक पनावड़ा, महेश खती, महेन्द्र खती, पुखराज सोढा शिवकर, हीराराम सांवलोर, चूनाराम खंरठिया, साजन राम बरवड़ शिवकर, घमण्डाराम परिहार खंरठिया, खेमाराम चौहान सहित 15 युवाओं ने अपना रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया।
रक्तदाताओ को रक्तदाता सेवा समिति की ओर से माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर दविंगत बीजाराम खती के पुत्र महेद्र खती, महेश खती, बेटी टीपू, जेठी, नोजी दामाद प्रभुराम बरवड़ सहित परिजनों ने अम्बेडकर सर्किल मे पौधारोपण कर गायों को हरा चारा खिलाया।
आरएमपी जिलाध्यक्ष तगाराम खती ने बताया कि बिजाराम खती गाँव एवं विद्यालय विकास के कार्यों हमारे अग्रणी रहते थे। स्वंय अशिक्षित होते हुवे भी उन्होंने बच्चों कि शिक्षा पर विशेष बल दिया जिसकी बदोलत उनका पूरा परिवार शिक्षित है।
इस मौके पर इस अवसर पर आरएमपी जिलाध्यक्ष तगाराम खती, हयुमिनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी बाड़मेर के भुट्टे खां जुनेजा, अम्बेडकर रक्तदाता समूह के संयोजक हुक्माराम भड़नावा, आरएऐ कोषाध्यक्ष अचलाराम पंवार, इंजि. वैरसी राम वैंकट भलगाँव, अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी बाड़मेर के सचिव भूपेन्द्र मेघवाल, बालाराम टाक, घमण्डाराम परिहार, रमेश कुमार टाक, भगवानाराम सियोल ऊण्डू आदि उपस्थित रहे।