मानव जन जागृति संस्थान की बैठक सम्पन्न

• जागो हुक्मरान न्यूज़

चौमूं | शहर के बस स्टैंड एक निजी होटल में मानव जन जागृति संस्थान के मुख्य संरक्षक व सेवानिवृत आईपीएस गुरुचरण राय की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि पुलिस उप अधिक्षक सोन चंद लाडना एवं विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत अतिरिक्त जिला कलेक्टर कालूराम बुनकर थे। सभी आए हुए अतिथियों का संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया।
सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि आगामी 13 अक्टूबर को संस्था द्वारा रामपुरा-डाबडी, कांदेला कृषि फार्म में आयोजित होने वाले सर्व समाज के 14 वें सामूहिक शाही विवाह सम्मेलन के लिए सर्वसम्मति से विवाह समिति का गठन किया गया। गोपाल लाल कांदेला को अध्यक्ष, गजानन्द परिहार को संयोजक, नेमीचंद पंवार को महासचिव, मुकेश जिंदल को कोषाध्यक्ष एवं घनश्याम कांदेल को रक्तदान शिविर का संयोजक मनोनीत किया गया।
संस्था के महासचिव मनराज कांटीवाल व मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि सगाई समारोह 3 अक्टूबर 2024 को करने का निर्णय लिया। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अतिशीघ्र ही तीन कमेटियों का गठन किया जाएगा। इस सम्मेलन में किसी के घर जाकर किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग नही लिया जाएगा। सहयोग करने वाले व्यक्ति समारोह स्थल पर पहुंचकर कन्यादान काउंटर पर अपना सहयोग कर सकते है।
आए हुए अतिथियों एवं संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक हरिनारायण लाखीवाल द्वारा आगामी विवाह सम्मेलन के लिए 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग करने पर विशेष सम्मान से सम्मानित किया।
साथ ही संस्था से जुड़े नए आजीवन सदस्य अर्जुनलाल यादव, शंकरलाल शास्त्री, छीतरमल वर्मा, मनीराम किलानिया, राजपाल सिंह वर्मा, शंकरलाल तांदेडा को माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। मंच संचालन प्राचार्य डॉ. कैलाशचंद्र बुनकर ने किया।
इस दौरान सीताराम शर्मा, मनराज कांटीवाल, रघुनाथ पाटोदिया, गोपालचंद सोंगण, बाबूलाल कांदेला, भंवरलाल सरावता, कजोड़मल तडदिया, प्रधानाचार्य कालूराम बुनकर, हनुमान सहाय झाटीवाल, भंवरलाल हरसोलिया, वरिष्ठ अध्यापक बाबूलाल बुनकर, नानगराम लुनीवाल, सरपंच पवन वर्मा, सरपंच राजकुमार खोवाल, रामगोपाल डोई, धर्मेंद्र भूखल, बंशीधर जाजोरिया, रेवडमल तातिजवाल, सियाराम बुनकर, राजेश सोगण, गोपाल देवठिया, रतनलाल खारडिया, गुलाबचंद फौजी, सुखराम डूंडलोदिया आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *