• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | बहुजन समाज के प्रसिद्ध लेखक डॉ. एम एल परिहार पाली के माता-पिता की परिनिर्वृत में 250 पेज के धम्मपद की पहली बार 84 हजार प्रतियों का उपहार स्वरूप प्रकाशन किया जा रहा हैं। लोक कल्याण के लिए भगवान बुद्ध की वाणी को साधारण जन तक पहुंचाने के लिए अनमोल धम्म रत्न उपहार स्वीकार करने की अपील की गई हैं।
इस अवसर पर सांचौर बेचराराम पातलिया जिलाध्यक्ष (बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क) सांचौर द्वारा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सांचौर पोपटलाल धोरावत को धम्मपद बुक्स उपहार स्वरूप दी गई। धम्मपद बुक सुंधा साइकिल सेंटर सांचौर से उपहार स्वरूप प्राप्त कर सकते हैं पातलिया ने बताया कि उपहार लेखक, साहित्यकार, प्रबुद्धजन को प्राथमिकता हैं।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी