चारागाह में लगाए 400 छायादार व फलदार पौधे!
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | राज्य सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान “हरियालो राजस्थान” के तहत शनिवार 20 जुलाई को चितलवाना ब्लॉक के होथीगांव ग्राम पंचायत के चारागाह में पौधारोपण कार्यक्रम विकास अधिकारी चमनलाल, सरपंच छगनाराम मेघवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगीलाल, ग्राम विकास अधिकारी वेलाराम सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस मौके पर नीम, नींबू, मोरिंगा सिरस सहित कई 10 अन्य प्रकार की प्रजातियां के फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विकास अधिकारी ने सभी ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने अपील की गई।
इस अवसर पर सरपंच छगनाराम मेघवाल, पीईईओ किशोर कुमार, वरिष्ठ अध्यापक रामलाल, कनिष्ठ तकनीकी सहायक पंकज वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी वेलाराम, पटवारी अर्जुन कुमार राणा, मनोहर सिंह, प्रवीण सिंह राव सहित सैकड़ों नरेगा श्रमिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट: अरविन्द डाभी