• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | क्षेत्र कीलवा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को दिलीप दवे ने प्रधानाचार्य/पीईईओ पद पर कार्यभार ग्रहण किया।विद्यालय के स्टाफ साथियों ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर दवे का स्वागत किया।अन्त में दवे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर वसनाराम प्राध्यापक, मफाराम प्राध्यापक, अचलाराम व अ, ललित द्विवेदी उपप्राचार्य डबाल, प्रवीण जाणी प्राध्यापक, किशनलाल, छिन्द्रपाल सिंह, चेतनराम सुथार, लाखाराम, मालाराम, अमृतलाल मोदी, गजेन्द्र दवे, बाबूलाल गुर्जर, राजूराम, लाभूराम, ब्रह्मा विश्नोई, सांवरी, नेबाराम, वनाराम, चन्दनसिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी