• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारोला की होनहार छात्रा रजनी मेघवाल रामपुरा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ सांचौर का नाम रोशन किया।
सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल धोरावत कारोला ने बताया कि रजनी मेघवाल बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी और अपने ननिहाल कारोला में रहकर पहली से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई सरकारी विद्यालय कारोला में की और हमेशा अव्वल रही। तीन वर्ष पूर्व पिताजी का निधन हो गया था ।फिर भी कड़ी मेहनत से दसवीं कक्षा में भी प्रथम स्थान हासिल किया था और बारहवी कक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी