• जागो हुक्मरान न्यूज़

मेरे प्रिय शिष्य गेनाराम लोहिया हैड कांस्टेबल पैतृक गांव खनोड़ा ब्लॉक पाटौदी जिला बालोतरा वर्तमान में पुलिस थाना सिणधरी में कार्यरत हैं।
मैंने राउमावि पाटौदी में लगभग 15 वर्षों तक एक शिक्षक बतौर सेवाएं दी इस दरमियान हजारों विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य का अवसर मिला उन बच्चों में गेनाराम लोहिया मेरे शिष्य के साथ परिवार सदस्य की भांति साथ थे।

हम आज जो भी हैं वह बाबा साहब की बदौलत हैं,प्रिय गेनाराम लोहिया अपने वेतन का 10% राशि जरूरत मन्दों के लिए देते रहते हैं।
इसी संदर्भ में दिनांक 10-3-24 को छात्र डालूराम लोथिया UPSC कोचिंग को 10,000/- रुपये
छात्र मनोहर RPSC कोचिंग को 10,000/-रुपये और छात्र रेखाराम बीए 2nd ईयर को 5,000/- ऑनलाइन प्रदान किए।
महापुरुषों की विचारधारा का अनुकरण करते हुए इनका शिक्षा व जरूरतमंद के प्रति समर्पण प्रेणादायक एवं सकारात्मक हैं।
हम प्रकृति से लोथिया परिवार के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य कामनाएं करते हैं।
अध्ययन गोद योजना में तीन विद्यार्थियों को कुल 25,000/- का सहयोग करके बाबा साहब के मूल आदर्श वाक्य “शिक्षित बनो” को सार्थकता प्रदान पर आपका हार्दिक आभार।

संकलन: मास्टर वीराराम परिहार गांव
भुरटिया
(सामाजिक चिंतक)
तगाराम खती
(जिलाध्यक्ष RMP बाड़मेर)
समस्त भामाशाहगण टीम बाड़मेर (राज.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *