• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के बस स्टैंड स्थित एम बी होटल में मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में नव चयन कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी आर्यन ग्रोवर ने कहा कि यह संस्था समाज के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य करती आ रही है।
अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरपी सिंह ने कहा कि यह संस्था पिछले कई वर्षों से विवाह सम्मेलन, सेवानिवृत अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान, वृक्षारोपण, महिलाओं का सम्मान, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आदि सामाजिक सरोकार कार्य करना सराहनीय है।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मामचंद रायपुरिया ने कहा कि बच्चे नौकरी के पीछे ही नहीं पड़े रहे बल्कि अन्य बिजनेस भी कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि उप अधीक्षक सोनचंद लाड़ना ने कहा कि सभी वर्गों, सभी जातियों चाहे वह गरीब हो या अमीर सभी में सामंजस्य बनाकर यह संस्था कार्य करती है।
सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक जीसी राय, सेवानिवृत राजस्थान परिवहन विभाग के संयुक्त निदेशक भजन लाल रोलन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का माला, साफा व शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही संस्था निरंतर ऐसे ही सामाजिक सरोकारों में कार्य करती रहेगी व सर्व समाज से अपील है कि आपका सहयोग हमेशा मिलता रहे।
संस्था के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि संस्था द्वारा 60 नव चयनित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस निरीक्षक से पुलिस उप अधिक्षक पद पर पदोन्नति मिलने पर सोन चन्द लाड़ना को संस्था द्वारा “विशेष सम्मान” से एवं राजस्थान साहित्य अकादमी जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय सारस्वत विद्वत सम्मान से सम्मानित डॉ. कैलाशचन्द्र बुनकर को “शिक्षक गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया।
भामाशाह मामचंद रायपुरिया ने ऑफिशियल व्यवस्थाओं के लिए संस्था को 1 लाख 51 हजार देने की घोषणा की। मंच संचालन याकूब अली डीडवाना व डॉ. कैलाशचंद्र मोरदिया ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान गोपाल लाल बुनकर, रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल, कालूराम बुनकर, भंवरलाल सरावता, गोपाल सोंगन, कजोड़मल तड़दिया, विक्रम बुनकर, पवन वर्मा, रामगोपाल डोई, सरपंच पवन वर्मा, सूरजमल कादेला, हनुमान सहाय झाटीवाल, प्रधानाचार्य डॉ. धर्मराज छिछोलिया, राजेश सोंगन, गोपाल फोटोग्राफर, महेंद्र बायला, शंकरलाल बुनकर, नरेश रोजडा, महेश बुनकर, मुकेश लेखरा, अभिषेक मोरदिया, अंजली वर्मा, हर्ष कांदेला, विशाल कांदेला सहित सैकडों लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया