• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदार शहर | विकास मंच की ओर से तहसील कार्यालय में दिया जा रहा धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। धरने पर एडवोकेट राजेंद्रसिंह राजपुरोहित आमरण अनशन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजपुरोहित ने बताया कि तहसीलदार कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई और कार्रवाई नहीं हाेती। इसलिए हम ये धरना दे रहे हैं।
शनिवार को धरना स्थल पर पंचायत समिति प्रधान निर्मला राजपुरोहित, राजेंद्रसिंह छाजूसर, गिरधारीलाल स्वामी, श्योकरण पोटलिया, बजरंग भाट, कासम खान, हसन काजी, उम्मेद बालालिया, इमामुद्दीन, काजी, किकी वाल्मीकि, कमल राव, गुलाबशाह भाटी, सुनील राजपुरोहित, देवेंद्र शर्मा, आरिफ काजी, सौरभ राजपुरोहित, अजय राजपुरोहित, सलीम चौहान, अलीशेर काजी और साबिर काजी आदि उपस्थित रहे।