• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | मेघवाल गेस्ट हाउस भीमनगर में शुक्रवार को श्रवण कुमार सोडा की अध्यक्षता में क्षत्रिय मुलनिवासी महासंघ की बैठक हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री खुर्शीद खान ने आगामी 1 अक्टूबर को नेहरू स्टेडियम में पहुंचने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में पूर्व पार्षद लालचंद पंवार, भावानी सिंह, जे पी भाटी, राकेश कुमार रायल, रविन्द्र सिंह बीदावत, बनवारीलाल मंडीवाल, महेश कुमार, रामचंद्र, श्याम दानोदिया, रविकुमार, हरिश कुमार, जगनसिंह, प्रवीण कुमार मंडार, यशवेनदर सिंह यादव, रमेश कुमार बंशीधर सहित सैकड़ों प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।
रिपोर्ट: एम. आर. मंडीवाल