• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | एम. एस. फिल्म्स के बैनर के नीचे बन रही फिल्म ‘सीक्रेट लव’ की शूटिंग जयपुर में हुई पूरी । जल्द ही आपको यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।
एम.एस. फिल्म के एम.डी. प्रदीप जाड़ीवाल ने बताया की फिल्म का लेखक और निर्देशक मन्नू सैनी ने किया है साथ ही स्क्रीनप्ले प्रदीप जाड़ीवाल ने किया है। प्रोड्यूस एम.एस. फिल्म प्रोडक्शन द्वारा किया गया है साथ ही कार्यकारी निर्माता की भूमिका राहुल कुमावत ने निभाई है। फिल्म का शूट अच्छे कैमरा से किया गया जिसमें डीओपी शुभम गुप्ता, कैमरा मेंन नितेश और इसमें ग्राफर का अनिल ने काम किया हैं।
फिल्म की शूटिंग जयपुर के हाइपर सिटी मॉल सनसिटी क्लब हाउस और अन्य काई स्थानों पर की गई फिल्म में मुख्य किरदार बॉलीवुड एक्टर नॉटी गैंग फेम वीरेन बिका, प्रियंका पंडिता, मुकुल शर्मा, रुबीना खान, गौरी शंकर सोनी, मुख्य खलनायक का किरदार भंवर सिंह भाटी ने निभाया है। एम. एस फिल्म द्वारा कई प्रोजेक्ट ऐसे हैं जो कई बार हिट हुए हैं यहां तक की एम. एस फिल्म की सिया राम मूवी ने बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी जीता था। फिल्म के डायरेक्टर मन्नू सैनी ने बताया कि फिल्म में एक बहुत ही अच्छा मैसेज दिया गया।
आजकल के युवा वर्ग लव अफेयर में अपने प्राइवेट वीडियो अपने फोन में सेव रख लेते हैं उनकी वजह से उनको क्या कुछ सहना पड़ सकता है उसी को इस फिल्म में दर्शाया गया है। फिल्म में सभी किरदारों का मेकअप मंगल सेन चेस्टा द्वारा किया गया है ।फिल्म में अन्य किरदार के. के. चौधरी, दीपक, तौफिक भाई, अजय सिंह, प्रताप सिंह आदि ने निभाया है।