• जागो हुक्मरान न्यूज़
जालौर | जिले के सांचौर शहर के शिवनाथ मठ के महंत गणेश नाथ जी महाराज की प्ररेणा से अम्बेडकर सेवा समिति सांचौर व मेघवाल समाज के सयुंक्त तत्वावधान में मेघवाल धर्मशाला में आयोजित एक शाम संविधान के नाम कार्यक्रम में उमड़ा जन सेलाब। इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के श्रम व राजस्व मंत्री सुखराम विश्नोई ने भी शििरकत की।
एक शाम संविधान के नाम कार्यक्रम की प्ररेणा अम्बेडकरवादी/बौद्धिष्ठ गणेशनाथ जी महाराज ने दी। इस कार्यक्रम के आयोजक अम्बेडकर सेवा समिति सांचौर-चितलवाना के अध्यक्ष नेमीचंद खोरवाल व मेघवाल युवा परिषद् के अध्यक्ष शांतीलाल नागवंशी थे।
इस कार्यक्रम में अम्बेडकर शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष केसाराम मेहरा, ब्लॉग शिक्षा अधिकारी पूनमचंद विश्नोई, हरीराम खिलेरी, राष्ट्रीय शोषित परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष एवं दैनिक सीमांत रक्षक के ब्यूरो प्रमुख एडवोकेट कमल भट्ट, मेघवाल समाज के अध्यक्ष जवाराराम मेघवाल, पारसमल राणा, रमेश बोस ठेकेदार बीएसपी नेता, अध्यापिका पुष्पा भट्ट, कमलेश मैनेजर, लाँर्ड बौध्दा महाविद्यालय के निदेशक आसूराम सिंगल, मोटाराम मेघवाल अध्यापक, किलवाराम मेघवाल अध्यापक, चतराराम बोस, वी आर राणावत सहित अनेक बहुजन समाज के लोग मौजूद रहे।
आयोजकों द्वारा संविधान की उद्देशिका, जातपात का विनाश व अम्बेडकर साहित्य की पुस्तकें सभी उपस्थित लोगों को वितरित की। कार्यक्रम में सभी कलाकारों की प्रस्तुति बेहतरीन रही जिसके लिए श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने सभी को बहुत बहुत सादुवाद दिया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आशीर्वाद चैनल व्दारा किया गया।
Report- Adv. Kamal Bhatt