• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदार शहर | नगरपरिषद क्षेत्र में जगह-जगह गंदे पानी निकासी के चैम्बर खुले होने से कई बार कई हादसे हो चुके है इसके बाद भी नगरपरिषद के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान में कई चैम्बरों की हालांत यह हो चुकी है कि लोहे की जाली सारी टूट गई है। दुबारा नहीं लगाने से हादसे हो रहे है। ऐसे में पुलिस थाने से भारत हॉस्पिटल की और जाने वाली सड़क की भी हालात बदहाल हो चुकी है। इस रास्ते के तो सभी चैम्बर खुले पड़े है और कई चैम्बर के पास की सड़क भी टुट चुकी है। ऐसे ही हालात मुख्य बाजार में हो चुके है। खुले चैम्बर होने से लोग कुड़ा-कचरा डाल रहे है। जिसके कारण नाला ब्लॉक हो जाते है। बरसात के समय में हल्की बूंदा-बांदी आने के बाद सड़कों पर पानी भर जाता है जिसके कारण आना-जाना असंभव हो जाता है। कई खुले पड़े चैम्बरों के पास रात में लाईट बंद होने के कारण अंधेरा छाया रहता है। जिसके कारण मोटरसाईकिल चालक व अन्य कई लोग गिर चुके है।

इन सड़को की है गड्डे से खराब हालात:

सरदारशहर मजिस्ट्रेड आवास से रोड़वेज बस स्टैंड तक, बहादूरसिंह कॉलोनी से पांच भाई चौक तक, राममंदिर से मीणा गेस्ट हाउस, सहित अधिकतर वार्डो की सड़के जगह-जगह से टूटी हुई है। जिसके काण हादसे हो रहे है। नगरपरिषद, एसडीएम, सहित जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है जिसके कारण आम जनता को परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *