• जागो हुक्मरान न्यूज़
सीकर | पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व सांसद बीकानेर, कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार रामेश्वर डूडी के जन्मदिन के अवसर पर विधि महाविद्यालय सीकर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश गढ़वाल के नेतृत्व में आयोजित रन फ़ॉर लंग्स में राजस्थान और हरियाणा के धावको ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीकर सभापति जीवन खा, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष मिल खंडेला, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता घटाला, युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकुल खीचड़, भीम सेना राष्ट्रीय महासचिव राजेश जोया, सुनील पूनियां SS ग्रुप ने हरी झंडी दिखाकर किया।
दौड़ एसके ग्राउंड से लेकर शहीद स्मारक जयपुर रोड़ पर समापन किया गया। जिसमें दौड़ की तीन केटेगिरी रखी गयी लड़को की, लड़कियों की, छोटे बच्चो की साथ मे अन्य पेराएथेलिक भी दौड़ में हजारों धावकों ने भाग लिया।
छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश गढ़वाल ने बताया कि ये सब रामेश्वर डुडी की मुहिम है स्वस्थ राजस्थान हो अपना इस मुहिम को आगे बढ़ाया गया। सभी अतिथियों ने शहिदो को प्रणाम करके 1 से 10 तक आने वाले सभी तीनो श्रेणी के धावकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर दलिप सबलपुरा, सुरेन्द्र रूलानिया नागवा, मनीष पार्षद, सुनील गढ़वाल, अब्दुल रहीम, विजय चाहिल, रमेश चाहर, योगेश, संदीप रणवा, राजेश काजला, प्रकाश, सोनू रॉयल, दनेश मिल, एडवोकेट देवीलाल जाट, हितेश भाटी, रमेश ss, हिमांशु, नेमी पलसाना आदि उपस्थित थे। दौड़ कार्य्रकम कोच रामनिवास, सुरेश, राकेश के अवलोकन में करवाई गई।छात्रसंघ अध्यक्ष ने भाग लेने वाले डिफेंस संचालकों, धावकों, कोचों का आभार जताया।