• जागो हुक्मरान न्यूज़

जयपुर | ज़रूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में चयनित 148 निर्धन विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता दी जाएगी। शिक्षा सहायता के तहत विद्यार्थियों को आवश्यकतानुसार फ़ीस के चैक, किताबें, स्टेशनरी, जूते, स्कूल बेग, यूनिफ़ॉर्म आदि भेंट करेगी।

संस्था द्वारा आयोजित साधारण बैठक में संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने बताया कि रविवार को प्रताप नगर स्थित रावत पब्लिक स्कूल के निर्मला ऑडिटोरियम में शिक्षा दान महोत्सव का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। संस्था 9वॉ शिक्षा सहयोग व एज्युकेशनल एम्बेसेडर अधिवेशन में ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षाविद् अतिथियों द्वारा फ़ीस के चैक, किताबें, स्टेशनरी, स्कूल बैग, यूनिफॉर्म आदि प्रदान करेंगी। साथ ही संस्था शिक्षा दान महोत्सव में सहयोग करने वाले एम्बेसेडरों को भी सम्मानित करेंगी। शिक्षा दान महोत्सव के मुख्य अतिथि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, पटना विश्वविद्यालय पटना, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर श्याम लाल होंगे तथा अध्यक्षता पूर्व ज़िला न्यायाधीश व प्रमुख सचिव, लोकायुक्त सचिवालय व अध्यक्ष, वेलफेयर सोसाइटी ऑफ़ फॉर्मर जजेज डॉ. पदम कुमार जैन करेंगे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार व ज़िला न्यायाधीश शैलेन्द्र व्यास, सेवानिवृत्त आईएएस श्रीराम चौरडिया, दूरसंचार विभाग के निदेशक फतेह सिंह, रावत एज्युकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी.एस. रावत, सरस्वती विद्यापीठ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल प्राचार्या स्नेहलता भारद्वाज, नगर पालिका डेगाना के चेयरमेन मदन लाल अटवाल, रावत एज्युकेशन ग्रुप के निदेशक नरेन्द्र सिंह रावत, आस्थिका एंटरटेनमेंट की संस्थापक निदेशक व गायिका अपर्णा वाजपेयी, गोयल विजय एण्ड कम्पनी के प्रोपराइटर सीए विजय गोयल होंगे। मंच संचालन दूरदर्शन समाचार वाचक व वॉयस ऑवर आर्टिस्ट दूरदर्शन केंद्र जयपुर के गौरव शर्मा करेंगे।उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा इससे पूर्व गत 13 वर्षों में 572 निर्धन विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *