• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ में अनिल कुमार जावा, जिला अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण संस्थान, राजस्थान के मुख्य आतिथ्य में प्रतिभाओं का सम्मान समारोह बडी धूमधाम से मनाया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीराम पंवार, महासचिव, बीकानेर डीविजन जिला उपाध्यक्ष एंव अत्याचार विरोधी टाइगर संस्थान एंव विशिष्ट अतिथि संस्था प्रधान नेमीचंद सांखला रहे।
वार्षिक परीक्षा परिणामों में विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ती पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्रतिभाओं और समर वैकेशन गेम्स में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों सहित 37 प्रतिभाओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को नियमित स्व अध्ययन के लिए प्रेरित किया और अध्यक्ष महोदय ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी संस्था प्रधान ने अतिथियों के आभार के साथ साथ बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों से जुड़े रहने की बात कहीं जिससे अध्ययन प्रक्रिया निरंतर जारी रहे और सभी बच्चों को प्राथमिक कक्षाओं से ही अपना लक्ष्य स्थापित करके मंजिल तक पहुचने की बात कहीं।
इस अवसर पर अभिभावकों सहित विद्यालय शिक्षक कंचन, नीतू, पायल, रम्मी, अंकिता, हरीकिशन उपस्थित रहे। संचालन हिमांशी ढोलवानी और आकांक्षा सांखला ने किया।
रिपोर्ट- मंगतूराम मण्डीवाल