मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन तथा आगामी दिनों में किया जाएगा विशाल प्रदर्शन

• जागो हुक्मरान न्यूज़

श्रीगंगानगर | अनुसूचित जाति, जनजाति महापंचायत राजस्थान के तत्वाधान में कांग्रेसी नेता कालूराम मेघवाल प्रकरण की सीबीआई से जाँच करवाने तथा पुलिस प्रशासन की ज्यादती व सरकार की तानाशाही नीतियों के विरूद्ध जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहा धरना शुक्रवार को 26वें दिन भी जारी रहा।

आज धरने पर ओमप्रकाश गणेशगढ़, ताराचन्द्र भाटिया, दौलतराम, सुभाष खुडियाल, दानाराम मेहरड़ा, खेतपाल बारूपाल, अवतार सिंह जटसिख, टीकमचंद भाटिया, रामचन्द्र निहालिया, जगदीश जयपाल, राजकुमार बरोड़, कमलेश मेघवाल, कृष्णा मेघवाल, रामलाल मेघवाल, श्रवण सिंह सिकलीगर, ज्ञान सिंह, जीवन प्रकाश, जयपाल खरला सहित विभिन्न समाजों व संगठनों के अनेक लोग धरने पर बैठे।

धर्मपाल कटारिया ने बताया कि इसके साथ-साथ जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर माँग की गई कि निर्दोष कालूराम मेघवाल को पुलिस ने षडयंत्रपूर्वक झूठा मुकदमा बनाकर संगीत आरोपों में जेल में बंद कर दिया, जिसे तुरन्त मुकदमा वापिस लेकर जेल से रिहा किया जाए तथा इस षडयंत्र मे शामिल पुलिसकर्मियों सहित समस्त दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को जयपुर में अनुसूचित जाति जनजाति की पंचायत में लिए गए फैसले व माँगों पर राज्य सरकार द्वारा लम्बा अरसा बीत जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जो घोर निंदनीय है। अगर शीघ्र राज्य सरकार द्वारा अनु. जाति जनजाति की माँगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूरन राज्य स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर राष्ट्र के लिए स्वर्ण पदक जीतकर लाने वाली महिला पहलवान खिलाडिय़ों के धरने को समर्थन देते हुए दोषी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की माँग की।

धर्मपाल कटारिया ने बताया कि कांग्रेसी नेता कालूराम मेघवाल को न्याय दिलाने के लिए आगामी दिनों में जिला कलक्टर, श्रीगंगानगर पर विशाल विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए गांव कालियां, साधुवाली, बनवाला, अबोहरिया, भागसर सहित दर्जनों गाँवों में जाकर जन-जन को झूठे मुकदमे से अवगत करवाकर अधिकाधिक संख्या में विशाल प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *