• जागो हुक्मरान न्यूज़
सुजानगढ़ | गांधी बस्ती के अंबेडकर भवन में विधायक मनोज मेघवाल ने आज महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने कैंप में होने वाले फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की कई योजनाओं में एक साथ आमजन को फायदा पहुंचाने की कोशिश है।
एडीएम भागीरथ शाख ने शहर में लगने वाले कैंपों के बारे में जानकारी देते हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में बताया। नगर परिषद सभापति नीलोफर गोरी ने सभी लोगों से कैंपों का फायदा लेने की अपील की। इस दौरान नगर परिषद कमिश्नर कमलेश कुमार मीणा, उपसभापति अमित मारोठिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप तोदी, विद्याधर बेनीवाल, पार्षद मुकुल मिश्रा, फारूख भुट्टा, इकबाल खान, अमजद खान, आसिफ नसवाण आदि मौजूद रहे।
यहां लगेंगे वार्ड वाइज कैंप:- 24 से 25 अप्रैल अंबेडकर भवन गांधी बस्ती, 26 से 27 अप्रैल जाट भवन, 1 मई से 2 मई नलिया बास माली समाज भवन, 3 मई से 4 मई लीलगरान मदरसा, 5 मई से 6 मई बगड़िया गेस्ट हाउस, 8 मई से 9 मई मदरसा फैजाने हसनैन, 10 मई से 11 मई सम्राट होटल के पीछे मदरसा, 12 मई सम्राट होटल के पीछे मदरसा, 15 मई से 16 मई नयाबास क्लब के पास बगीची में, 17 मई बंगाली बाबा तकिया, 18 मई से 19 मई नगर परिषद कार्यालय, 23 मई से 24 मई लीलगरान मदरसा, 25 मई से 26 मई लाडनूं रोड़ रैन बसेरा, 29 मई तेलियान पंचायत भवन, 30 मई पीसीबी स्कूल, 31 मई ओसवाल संघ, 1 जून से 2 जून समाज कल्याण छात्रावास होली धोरा, 7 जून परशुराम भवन, 8 जून से 9 जून रेगर पंचायत भवन, 12 जून से 13 जून फतेहपुरिया गेस्ट हाउस, 14 जून से 15 जून अंबेडकर भवन दूलिया बास, 16 जून पारीक भवन, 19 जून से 20 जून जेसीके गार्डन छापर रोड, 21 जून से 22 जून कायमखानी मदरसा, 27 जून से 28 जून पारीक भवन भोजलाई बास में कैंप लगेंगे। इसके अलावा स्थाई महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून तक नगर परिषद कार्यालय, विद्युत विभाग कार्यालय बीएसएनएल के पास और दुर्गादत्त फतेहपुरिया एमसीएच में लगातार जारी रहेंगे।
इनका होगा रजिस्ट्रेशन:- कैंप में सस्ता गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री, फ्री राशन, 125 दिन का रोजगार, शहरी गारंटी योजना में रोजगार, 1000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, 1000 रुपए न्यूनतम पेंशन, चिरंजीवी बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे।
Report- Team JHN