★ कांग्रेसी नेता कालूराम मेघवाल को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न समाज आए एक मंच पर

• जागो हुक्मरान न्यूज़

श्रीगंगानगर | अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत के तत्वाधान में दलित नेता कांग्रेस संगठन महासचिव कालूराम मेघवाल की रिहाई व प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच सहित विभिन्न माँगों को लेकर जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहा धरना बुधवार को 10वें दिन भी जारी रहा। आज ऑल इण्डिया शिया फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष रजा अब्बास नकवी सहित मुस्लिम समाज के लोग धरने पर बैठे। धरनास्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए रजा अब्बास नकवी ने कालूराम मेघवाल की रिहाई, प्रकरण की जिले से बाहर के पुलिस अधिकारी से निष्पक्ष जाँच करवाने तथा 2 अप्रैल, 2023 को जयपुर में अनुसूचित जाति/जनजाति सम्मेलन में लिए गए फैसले को लागू करवाने के लिए आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की।

धर्मपाल कटारिया ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्यक्त किया तथा कहा कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा जाँच को बदला नहीं जा रहा है, जबकि जाँच बदलने से ‘दूध का दूध व पानी का पानी’ सामने आ जाएगा। वक्ताओं ने निर्दोष कालूराम मेघवाल को तुरन्त जेल से रिहा करने, इस मामले की उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच करवाने तथा षडयंत्रकारी पुलिस अधिकारी तेजवंत सिंह सहित समस्त दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर, कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत में लिए गए फैसले के अनुसार एससी/एसटी की जनगणना के अनुसार आरक्षण 28 प्रतिशत से 32 प्रतिशत करने, लाखों सीटों का एससी/एसटी का राज्य में सरकारी सेवाओं में जो बैकलॉग पड़ा है उसे तुरन्त राज्य सरकार द्वारा भरने की भी माँग की गई है। अन्यथा पूरे राज्य में आंदोलन का विस्तार किया जाएगा तथा जन-जन को राज्य सरकार की दमनकारी नीति व पुलिस की षडयंत्रकारी नीति के बारे में बताया जाएगा।

इस अवसर पर खेतपाल बारूपाल, ताराचंद भाटिया, टीकमचंद भाटिया, दयाराम बारूपाल, बलवन्त निम्मीवाल, मुहम्मद चिराग, इशाक मोहम्मद, यासीन खान, मोलाना रहमत, रमजान मोहम्मद, मोलाना रमजान, अली अब्बास, इबादत सुसैन, अब्बास चाँद, दिलशाम, जबी हुसैन, हुसैन अब्बास, माहिर अली, सदर नाजम खान, उस्मान खान, रोशन जेपी, इरम अब्बास, मोलाना रिहान रजा, नासीर मनियार, इमरान खान, हनुमान मेहरड़ा, हरीसिंह स्वामी, मंगत गौड़, आत्माराम वर्मा सहित भारी संख्या में मुस्लिम समाज एवं विभिन्न संगठनों के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Report-Team JHN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *