चूरू के प्रथम जिला प्रमुख, 5 बार विधायक रहे थे रावतराम आर्य
• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | रावत राम आर्य स्मृति सेवा संस्थान द्वारा अम्बेडकर भवन, देराजसर रोड़ – रतनगढ में जिले के प्रथम जिला प्रमुख (सामान्य सीट से) एवं चूरू जिले की विभिन्न विधानसभाओं से 5 बार निरंतर विधायक रहे श्री रावत राम आर्य को उनकी प्रथम पुन्य तिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जिसमेंश्री रावत राम आर्य , पूर्व विधायक की प्रथम पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा एवं व्याख्यान माला में जिले के गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रावत राम आर्य की स्मृतियों ,उनके द्वारा समाज हित में किये गए कार्यों से उपस्थित जनों को अवगत करवाया।
सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया द्वारा की गई। हाजी मकबूल ने अनु सूचित समाज से आहवाहन किया कि अब आप शिक्षित हो लेकिन अब आर्य साहब के जीवन से सीख लेकर संयमित भाव से संगठित होकर अपने हकों के लिए संघर्ष करना भी शुरू करो। श्रद्धांजलि सभा में श्रीगंगानगर के पूर्व सांसद, पूर्व जिला प्रमुख एवं पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष शंकर पन्नू ने अपने चाचा रावत राम आर्य के जीवन से सम्बंधित विभिन्न संस्मरण अनुसूचित समाज के लोगों के साथ सांझा किये।
रतनगढ से पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने संबोधित करते हुए कहा कि रावत राम आर्य सर्वसमाज के नेता थे, उनके जीवन से हमें यह संदेश मिलता है कि जीवन में जितना हो सके सादा जीवन जियें और समाज हित में अपना सर्वस्व त्याग करने के लिए तत्पर रहे। इसी क्रम में पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि इंद्राज खींचड़, पूर्व प्रधान फुसा राम ने सभा को संबोधित करते हुए स्वयं के छात्र जीवन में रावत राम जी का योगदान एवं उनके द्वारा दिये गए राजनीतिक मार्गदर्शन को याद किया ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रमेश इंदौरिया ने श्री आर्य को किसानों का मसीहा बताते हुए रावत राम आर्य ने कांगड़ कांड में चौ. कुम्भाराम एवं दौलत राम के साथ कैसे जागीरदारी प्रथा का विरोध किया , कितनी पीड़ा सही लेकिन गरीब वंचित अनुसूचित समाज के पास आज जो कृषि भूमि है उसके लिए आर्य साहब का समाज सदैव ऋणी रहेगा।
पूर्व प्रधान पूर्णा राम गिल ने सभा में उपस्थित लोगों को चौ कुम्भाराम , रावत राम आर्य के राजनीतिक दृष्टिकोण से अवगत करवाया और समाज के लोगों से आहवाहन किया कि समाज को रावत राम जी से यह सीख लेनी चाहिए कि राजनीति समाज सेवा है यह धन संचय का माध्यम नहीं है। इसी क्रम में पूर्व प्रधान गिरदारी लाल बांगड़वा, हरि इंदौरिया ने भी श्रद्धांजलि सभा में रावत राम आर्य को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में फकीर चंद दानोदिया, अशोक कुमार आलडिया, सुगनचंद मंडार, पुष्पलता मंडार, शिवकुमार तालणिया, मंगतूराम मंडीवाल, वीरेंद्र रॉयल, किशन लाल आलरिया, मुरारी लाल चालिया, पूर्णमल दानोदिया, राधाकृष्ण खारड़िया, भंवरलाल जैसल, श्रवण आनंद, पिथा राम जोइया, हनुमान प्रसाद मंडीवाल, महावीर प्रसाद मंडार महेंद्र पाल चालिया, लाल चंद प्रजापत, श्रवण जोइया, श्रवण सोढा, विमला पन्नू, सुरेश कुमार घारू, लालचंद पवांर, सुरेश तंवर, पुर्ण मल कावलिया अरूण कुमार माहिच, रुक्मणि देवी, नीलू मेघवाल ,नंद लाल झाझड़िया, मदन डीलर, श्रवण जोईया, एड पंकज मंडार, लालचंद धानिया, गोविंद राम रोलण, भींवाराम दानोदिया, जैसाराम बारोटिया,जगदीश लुछ, नोपाराम इंदलिया, गुगनराम दानोदिया आदि उपस्थित रहे।
रावत राम आर्य की पुत्री कमला देवी ने सभा के अंत में सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का मंच संचालन रिखाराम तालनिया ने किया। कार्यक्रम का संयोजन रोहित अलरिया द्वारा किया गया।
Reporter- M.R. Mandiwal