• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती ग्राम पंचायत परावा में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
ग्राम पंचायत परावा के सरपंच प्रतिनिधि हनुमान राम पंवार एवं अम्बेडकर युवा मण्डल के अध्यक्ष अध्यापक लूणाराम पारीक ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि ज्योतिबा फुले द्वारा वंचित वर्गों व बालिका शिक्षा एवं समाजहित के लिए किया गया कार्य अविस्मरणीय हैं।
फुले द्वारा बताएं मार्ग पर चलकर समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया गया। ज्योतिबा फुले ने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को देश की प्रथम महिला शिक्षिका बनाकर नारी शिक्षा की अलख जगाई। फुले ने कई पाठशाला खोली तथा सत्यशोधक समाज की स्थापना की।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हनुमानराम पंवार, अध्यक्ष लूणाराम पारीक, वार्डपंच सांवलाराम, पारसमल घेवराराम, भाणाराम, दलपत कुमार, सुरेश कुमार, रामचन्द्र पारीक, आसुराम, शैतान, दलपत सहित कई युवा साथी व ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट- अरविंद डाभी