• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ | बुद्ध अम्बेडकर समारोह समिति द्वारा आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वी जयंती पर भव्य रैली जो कि डीजे, घोड़ी, बैंड बाजा, कच्ची घोड़ी के साथ धुमधाम से प्रकाश पाठशाला से घंटाघर, अशोक स्तंभ, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन होते हुए नगर पालिका टाउन पहुंचेगी। जहां पर आमसभा होगी।
बुद्ध अम्बेडकर समारोह समिति के अध्यक्ष लालचंद पवांर पूर्व पार्षद ने बताया कि आगामी 13 अप्रैल को बाबासाहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर अशोक स्तंभ एवं राजकीय अस्पताल के पास स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा।
बुद्ध अम्बेडकर समारोह समिति के संयोजक जगदीश प्रसाद भाटी, अनिल कुमार सियोता जीतू मोहनलाल मंडार, एम आर मंडीवाल, गोविंद पवांर, संदीप कुमार धानिया, विजय कुमार नायक 14 अप्रैल को रतनगढ़ में भव्य रैली को लेकर गांव शहर वार्डों में जनसम्पर्क कर रहे हैं तथा रविदास नगर, भारत नगर अंबेडकर नगर, भीमनगर, सोडा बास, मीना बास सहित काफी मौहल्लों में जनसम्पर्क कर रहे हैं।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में सर्व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेंगे एवम् बाबासाहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
रिपोर्ट- एम.इर. मंडीवाल