• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के खेजरोली ग्राम में बुनकर मौहल्ले में जयपुर शिप्रा पथ मानसरोवर में 2 अप्रैल को आयोजित होने वाली अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की महापंचायत को लेकर राजकुमार इन्द्रेश के नेतृत्व में जनसंपर्क किया एवं महापंचायत के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान सेवानिवृत प्रधानाचार्य कैलाश बुनकर व रणमल चौहान ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी समाज बन्धुओं से महापंचायत में परिवार सहित पहुंचने का आह्वान किया। शिवदयाल पद्मावत ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए सब को बाहर निकलना चाहिए। रामप्रकाश बुनकर ने कहा कि 31 मार्च को सभी समाजों की एक समन्वय बैठक रखी गई है जिसमें अधिक संख्या में पहुंचने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस मौके पर रामचंद्र पद्मावत, शंकर लाल बुनकर, भगवान सहाय, बाबूलाल पीटीआई, बोदूराम बुनकर, रतन लाल, हनुमान सहाय, गुलचंद, रिछपाल, मदनलाल लाखीवाल, राजू वर्मा, वार्ड पंच मोहनी देवी, सुगना देवी, पुष्पा, सरबती सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया