500 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों का होगा सम्मान
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में रविवार को सुबह 10 बजे चौमूं थाने के पीछे जय विलास गार्डन में सेवानिवृत्त सम्मान समारोह होगा। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला व संस्थान के जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि समारोह सांगलिया धूणी सीकर के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 ओमदास महाराज के सांनिध्य में आयोजित होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल व अध्यक्षता विधायक रामलाल शर्मा करेगें। विशिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरपी सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक जीसी राय, समाजसेवी डॉ. रणजीत महरानिया, यातायात पुलिस निरीक्षक सोनचंद लाडना, पुलिस इंस्पेक्टर इंद्राज मरोडिया होगें। समारोह में 500 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान होगा साथ ही ऐसे परिवार जिन्होंने घर पर शादी की और दहेज प्रथा के खिलाफ संदेश देने का प्रयास करते हुए 1 रूपये नारियल में विवाह के दस्तूर करने वाले परिवारों का सम्मान किया जाएगा ताकि समाज में दहेज मुक्त शादी की प्रेरणा का संदेश दिया जा सके। साथ ही सत्र 2022 व 2023 में सरकारी सेवा में नव चयन हुए कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया