वक्ताओं ने कहा- रक्तदान करने बिमारियों से मिलता है छुटकारा!

• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदारशहर | उपखंड क्षेत्र के गांव पिचकराई टिब्बा के समस्त ग्रामीणों के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय में दीनदयाल शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर एवं श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर के दौरान 151 यूनिट रक्त संग्रह किया गया व उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आयोजन कमेठी के सदस्य रामनिवास सिंवर व नेतराम सिंवर ने कहा कि ब्लड डोनेशन का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे हार्ट स्वस्थ रहता है, कैंसर का खतरा कम होता है, जो लोग समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं उनके शरीर में आयरन बैलेंस रहता है। डोनेशन से वजन कम होता है और ज्यादा कैलोरी बर्न होती हैं। उन्होने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है।

रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को आयोजन समिति के द्वारा प्रतिंक चिंह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कमेठी सदस्य रामनिवास सिंवर, दयाराम सारण, श्रीभगवान, नेतराम सिवर, सरपंच चेतराम स्वामी, उपसरपंच किशनलाल सिंवर (एनएसयूआई जिला अध्यक्ष), श्योकरणराम, रामचंद, हेतराम, श्रीभगवान भाकर, किशनलाल, मनफूल, रामस्वरूप, निरजंन शर्मा, हरदत, देवीलाल भाकर, दानाराम, गांधी सिंवर, बलराम, राकेश सारण, पतराम आदि उपस्थित रहे।

Report-Team JHN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *