जयपुर | शहर के बिलौंची ग्राम में मानसरोवर ग्राउंड शिप्रापथ थाने के सामने जयपुर में 2 अप्रैल को आयोजित होने वाली अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महापंचायत के लिए प्रचार समिति ने बिलौंची में जन सम्पर्क कर नीले चावल वितरित कर महापंचायत का निमंत्रण दिया।

प्रधानाचार्य राजकुमार इन्द्रेश ने सभी को महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं सहित पहुंचकर शान्तिपूर्वक सफल बनाने का आह्वान किया। प्रचार समिति के सदस्य सीताराम बुनकर बैंक प्रबंधक ने बताया कि सभी समाज के लोगों ने महापंचायत को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर सीताराम बुनकर, चीथवाड़ी कॉलेज प्राचार्य डॉ. कैलाश बुनकर, समाजसेवी महेश कलावत, बिलौंची प्रधानाचार्य राजकुमार इन्द्रेश, बगवाड़ा सरपंच पति गोपाल बरवड़, उप प्राचार्य कांट लल्लू लाल बुनकर, उप प्राचार्य सिंगोद खुर्द राजेंद्र कुमार, अध्यापक बलराम मीणा, श्योदान मीणा, हीरालाल पहाड़िया, लल्लू लाल मीणा, सुचिता कांवत कविवर बिलपुरी, नारायण लाल बुनकर, प्रकाश चन्द रैगर, दुर्गालाल दरिया, लक्ष्मण दरिया आदि समाज बंधु मौजूद थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *