• जागो हुक्मरान न्यूज़
सांचौर | वर्तमान समय में समाज में बढ़ रहे सड़क हादसे के कारण कई दोपहिया वाहन चालकों की जान गंवानी पड़ रही है जिसमें यह देखा गया है कि बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे लोग मौत के शिकार ज्यादा बन रहे हैं अधिकतर सड़क हादसों में वाहन चालकों की मौत सिर में गंभीर चोट के कारण हुई है यदि हेलमेट पहना होता हैं तो खतरा 90 प्रतिशत कम हो जाता है।
वर्तमान समय में समाज में अधिकतर दोपहिया वाहन चालक वाहन तेज गति,बिना हेलमेट,शराब पीकर बाइक चलाना सहित कहीं गलत ड्राइविंग के कारण ज्यादातर दुर्घटना हो रही है और कई युवा सिर में गंभीर चोट के कारण मौत के शिकार बने हैं। सिर हमारे शरीर का बहुत संवेदनशील क्षेत्र है।
इसलिए समाज में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूकता के लिए हेलमेट पहनो अभियान मेघ शिक्षा संदेश ग्रुप के सदस्यों तथा समाज के सामाजिक कार्यकर्ता,युवाओं के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से हेलमेट पहनो मुहिम की शुरुआत की गई हैं।
समाज में बढ़ती बाईक दुर्घटनाओं के कारण युवाओं की अनूठी पहल:-
होली त्योहार पर दो युवकों की हुईं थीं मौत
होली के त्यौहार पर जानवी सरहद के पास सड़क दुर्घटना में दो युवाओं के सिर में गंभीर चोट होने के कारण हीराराम मेघवाल बावरला और रामाराम पुत्र मसराराम बावरला की मौत हो गई थी। घर परिवार में त्योहार में खुशी का माहौल था अचानक खुशियां मातम में बदल गई थी। वजह थी कि वे बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे।
वही, दूसरी घटना मास्टर हीराराम पातलिया प्रतापपुरा-
नन्नी दो बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया,परिजनों में छाया मातम।
सरकारी अध्यापक हीराराम पातलिया प्रतापपुरा का होली के त्योहार पर सड़क एक्सीडेंट हुआ था।
सिर में गंभीर चोट के कारण मेहसाणा भर्ती किया गया था। जिससे 17 मार्च 2023 उन्होंने दम तोड़ दिया।
इनकी वजह बिना हेलमेट के बाइक चलाना। हिराराम पाड़ा, बाड़मेर में सरकारी शिक्षक के पद पर सेवारत थे। इनके दो छोटी लड़कियां हैं। बचपन में हि इन दो बच्चियों के पिता की जिंदगी छीन ली।
सरकारी शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, नर्सिंग ऑफिसर हेलमेट मैंन बनकर कर रहे हैं आमजन को जागरूक-
अभियान संचालक अरविंद डाभी ने बताया कि हेलमेट पहनो अभियान में वेलाराम बॉस ग्राम विकास अधिकारी, अध्यापक विरधाराम बोस, अध्यापक दिनेश अणखिया हेंडवाडा, मुकेश अणखिया हेंडवाडा, अध्यापक दिनेश खोटे हरियाली, डॉ.सुखराम परमार जाजूसन, नर्सिंग ऑफिसर नेताराम सोलंकी, अध्यापक दयाराम धोरावत आमली, अध्यापक मेवाराम परमार हाड़ेतर, दिनेश राणावत भड़वल, मेवाराम वांक राजस्थान पुलिस, कृष्ण राठौड़ टिटोप, गौतम पारीक धानता, मास्टर पोपटलाल परमार,पारस डाभी गलीफा,देवीचंद जानवी,जोइताराम विरास काछैला, देवीचंद जानवी, महेंद्र कुमार चौहान डडुसन, विशाल राणावत गोलासन, अमृत श्याम अध्यापक वासन, ओमप्रकाश डाभी, आयुष कंपाउंडर प्रकाश कुमार हाड़तेर, लक्ष्मण मेघवाल लुणियासर, डूंगर पारीक परावा, मोहनलाल पारीक जाखल, सुरेंद्र बोस, अशोक कुमार अध्यापक जाखल, बाबूलाल गोयल, वासु भाई पारीक, हितेश कुमार प्रतापपुरा, घेवर रामावत बाड़मेर, अदाराम गुडामालानी, राकेश सेवनिया सिलोसन, पन्नाराम मेलावास, हंजारीमल चौरा, प्रकाश धोरावत पलादर, ललित पलादर, छगनाराम मेघवाल होतीगांव सहित कई सैकड़ों युवाओं ने इस मुहिम में हेलमेट मैन बनकर अपनी भागीदारी निभाकर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मुहिम में सांचौर व चितलवाना के सैकड़ों युवा जुड़कर जन जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। जिससे युवा पीढ़ी प्रेरित होगी और भविष्य में दुर्घटनाएं का आंकड़ा कम होगा।
इनका कहना है कि: समाज में बढ़ रही दिनोंदिन सड़क दुर्घटना के कारण हमने सोशल मीडिया के माध्यम से हेलमेट पहनो अभियान की शुरुआत की हैं इस अभियान से दिन प्रतिदिन युवा जुड़कर समाज को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। -अरविंद डाभी चितलवाना, सामाजिक कार्यकर्ता
Report- Team JHN