• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | जयपुर बैनाड़ रोड, नागल जैसा बोहरा, गुलाब विहार कॉलोनी में प्रधानाचार्य राजकुमार इन्द्रेश व प्रांतीय बलाई समाज संस्था राजस्थान के अध्यक्ष महेंद्र सिंह खंडेलवाल के सांनिध्य में बैठक आयोजित हुई। बैठक में 2 अप्रैल को मानसरोवर ग्राउंड, शिप्रापथ थाने के सामने जयपुर में आयोजित होने वाली अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महापंचायत को लेकर लोगों को नीले चावल वितरित किए।
प्रधानाचार्य राजकुमार इन्द्रेश ने सभी लोगों को महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान सभी समाज के लोगों ने महापंचायत को सफल बनाने का आश्वासन दिया। 2 अप्रैल को एससी एसटी द्वारा आयोजित होने वाली महापंचायत के पोस्टर का विमोचन भी किया।
इस मौके पर खांगाराम बुनकर, बसंत जेवरिया, गिरधारी लाल चौहान, अशोक कुमार, छोटेलाल लेखरा, ओमप्रकाश बुनकर, राधेश्याम थानेदार, गोपाल कृष्ण नैनावत, सुरेश गौतम, बनवारी लाल सिंगला, रूड़मल वर्मा, रामचंद्र डूमोलिया, रामनाथ पंवार, प्रीतम कुमार सरावता, कमलेश कुमार वर्मा, रामनारायण वर्मा, कृष्ण गोपाल, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकास परिषद के जिला महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, राजेश कुमार वर्मा, फोटोग्राफर गोपाल देवठिया, राकेश देवरिया सहित आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया