• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना | क्षेत्र के केसुरी स्थित बाल ज्योति शिक्षण संस्थान मे कक्षा दसवीं के विद्यार्थियो का आशीर्वाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महन्त राणा भारती महाराज लोटेश्वर व मुख्य अतिथि बीरबल बिश्नोई प्रधानाचार्य व विशिष्ट अतिथि सांवलाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य मेहमानो द्वारा कक्षा दसवीं के विद्यार्थीयो को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि बीरबल बिश्नोई ने कहा कि शिक्षा हि एकमात्र ऐसी चाबी है जिसमें भाग्य के द्वार खुलते है। शिक्षा से सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक विकास होता है।
इस अवसर पर संस्था प्रधान अशोक शर्मा,संचालक दिलीप चौधरी, बेचराराम चौधरी, जवाराराम चावड़ा, चतराराम चौधरी, मानाराम सुथार, अरविंद डाभी, किशनदास वैष्णव, हिंगलाज दान चारण, रमेश चौधरी, सुरेश कुमार, कमलेश कुमार व अध्यापिका मनीषा चौधरी, संजू चौधरी सहित ग्रामीण व विद्यालय के छात्र-छात्राए मौजूद थे।
रिपोर्ट- अरविंद डाभी